Crime News / आपराधिक ख़बरे

कलयुगी पत्नी व कलयुगी भांजे की दास्तान,मामी के प्यार में मामा को गोली से उड़ाया, हत्याकाण्ड में दोस्त के साथ मामी ने भी दिया पूरा साथ

कुशीनगर। मामी के प्यार में पागल हुए एक भांजे ने अपने सगे मामा को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में उसके दोस्त और मामी यानि मरने वाले शख्स की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। भांजे और मामी के अनैतिक रिश्ते में बाधक बनने पर मामा की गोली मार कर हत्या की गयी थी। आरोपी भांजे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायल करने के बाद गिरफ्तार किया है। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। घटना कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र में 31 अक्तूबर की शाम को हुई थी। एसपी धवल जायसवाल ने कुशीनगर पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बीते 31 अक्तूबर की शाम को तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान के टोला लोकनहा निवासी विसागर की बदमाशों ने तब सिर में नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपने दस साल बेटे के साथ बाइक से घर जा रहा था। तरया सुजान पुलिस अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुटी थी। परिवार के लोगों ने किसी से दुश्मनी न होने की जानकारी पुलिस को दी थी। ऐसे में पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर कर खुलासा करना चुनौती थी। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने कई एंगिल पर जांच शुरू की। पुजिस जांच में अवैध संबंध का मामला सामने आया मगर कोई ठोस आधार नहीं मिल रहा था। यहीं पर आकर जांच टिक गयी। इसी बीच घटना के दिन बिहार के एक बदमाश को घटनास्थल के आस पास देखे जाने की बात प्रकाश में आयी। वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इधर तरया सुजान थानाध्यक्ष आरके सिंह को गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाघाचौर बंधे पर बाइक के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही तरया सुजान थानाध्यक्ष ने मयफोर्स पहुंच गए। संदिग्ध व्यक्ति के तरफ बढ़ते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे गिरकर घायल हो गया। उसकी पहचान रोहित पुत्र स्व शिवनाथ भगत निवासी फुलुगनी, थाना थावे, जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुई। पुलिस को हत्या के मामले में इसी बदमाश की तलाश थी। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा और बाइक बरामद की गयी। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या के राज से पर्दा उठा दिया। इस आधार पर विसागर के भांजे रवि उर्फ रविरंजन पुत्र स्व रामनाथ साह साकिन फुलुगनी थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार को सलेमगढ़ चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रवि ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा विसागर की पत्नी (मामी) से काफी दिनों से बात-चीत करता था जिससे शादी करना चाहता था। अपने साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर अपने मामा विसागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh