Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संविधान दिवस पर आयोजित हुआ विभिन्न प्रतियोगिता,पुरस्कारों का हुआ वितरण

अतरौलिया आज़मगढ़।संविधान दिवस पर नगर पंचायत अतरौलिया के थाना रोड स्थित आर्य शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल अतरौलिया पर भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था विषयक क्विज प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आयोजन के उपरांत क्विज  प्रतियोगिता के साथ साथ विगत बाल दिवस समारोह पर आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रबंधक सुनीता चौरसिया व प्रधानाचार्य सुनील कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता में 8वीं की छात्रा सलोनी को प्रथम,काजल को द्वितीय,चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 4 की छात्रा निधि सोनी को प्रथम,छात्र चंद्रकेश प्रजापति को द्वितीय,एकल नृत्य प्रतियोगिता में 7वीं की छात्रा संध्या को प्रथम,चौथी कक्षा के छात्र प्रियांश कुमार को द्वितीय,समूह नृत्य में तीसरी कक्षा के दिव्या सोनकर व जीविका विश्वकर्मा को प्रथम,पांचवी की छात्रा रिचा यादव व सोनम को द्वितीय,संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आठवीं के छात्र अनुज चौरसिया को प्रथम व आयुष यादव को द्वितीय,कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के गौरव राजभर,बलवंत कुमार,शिवम राजभर,आनंद यादव,शिवम कुमार,नीरज,दिव्यांशु को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी,मेडल व खेल मंत्रालय भारत सरकार के सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में अध्यापक रामअजोर भारती जी ने कहा की आज ही के दिन भारतीय संविधान बन कर तैयार हुआ इसलिए इस दिन को भारतीय संविधान के रूप में मनाया जाता है,सर्वप्रथम 2015 से यह दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाना प्रारंभ हुआ।
प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा की आज का दिन लोकतांत्रिक भारत के लिए गर्व का दिन का क्युकी आज ही के दिन विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनकर के तैयार हुआ।अंत में प्रबंधक सुनीता चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विहिप  वैभव चौरसिया समेत विद्यालय परिवार के उत्कर्ष कुमार,रोशनी पांडेय,साक्षी गौड़,पिंकी यादव,कंचन,अंजू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।q क्यू


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh