Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अधिशासी अधिकारी व एसडीएम के नेतृत्व में जगह जगह साफ सफाई

बूढ़नपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी व एसडीएम के नेतृत्व में जगह जगह साफ सफाई कराई गई है।लोगों को जागरूक किया गया है।साफ सफाई नही रखने वाले व्यक्ति पर नगर पंचायत के तरफ से कार्यवाही कराई होनी तय है।सूखे कचरे व गीले कचरे के बारे में लोगो को जागरूक होना गया है ख़बर विस्तार से अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर नगर पंचायत में  अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार एसडीएम नवीन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई कराई गई है। वहीं सफाई कर्मचारियों से निर्देश दिया गया है। कि नगर पंचायत में कहीं कूड़े कचरे का ढेर लगा  न रहे। हमेशा साफ सफाई होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि लोग अभी भी डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं ।नगर पंचायत में जगह-जगह डस्टबिन लगाई गई है। जिसमें बताया गया है। कि नीला रंग के डेस्टविन  में सूखा कचरा  हरा रंग डेस्टविन  में गीला कचरा डालना है। लेकिन कुछ लोग डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं ।जो गलत बात है। डेस्टविन का  उपयोग नहीं करेगा। उसके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने बताया कि सबके घर के सामने डस्टबिन  रखी गई है।कि लोग कचरे का उपयोग डेस्टविन में ही करें।  नगर पंचायत में रोजाना  लोग कचरा इधर-उधर फेंक दे रहे हैं।जो ठीक नहीं है। नगर पंचायत में रोजाना फागिंग कराई जा रही है जिससे मच्छर उत्पन्न ना हो नगर पंचायत के सभी लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक रहना होगा ताकि होने वाली संक्रमण बीमारी से बचे रहें इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बुढ़नपुर गुंजन कुमार ,वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र वर्मा, राजेश मिश्रा ,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh