Latest News / ताज़ातरीन खबरें

व्यापार मंडल अध्यक्ष की दुकान पर छापा, भारी मात्रा में प्लास्टिक व थर्माकोल बरामद वसुला जुर्माना

आजमगढ़ जनपद के थाना  बिलरियागंज में आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब एस डी एम राजीव रत्न सिंह,  प्रेम चन्द्र मौर्य न्यायिक  सगड़ी व थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ,रफिउल्लाह,जयप्रकाश सोनकर व नगर पालिका के सहमत से व्यापार मंडल  अध्यक्ष 
  के किराना की दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा प्लास्टिक व भारी थर्माकोल बरामद ‌किया गया बताया गया कि किसी ने इसकी शिकायत एस डी एम सगड़ी से की थी जिसमें चिन्हित कर दुकान पर छापा मारा गया प्लास्टिक व थर्माकोल बरामद किया गया और 15000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया वहीं फरमाल्टी पूरा करने के लिए प्रियांश किराना स्टोर पर भी छापा मारा गया और उनसे 5000 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया जबकि देखा जाए तो बाजार कोई ऐसी दुकान नहीं है जहां प्लास्टिक की थैली उपलब्ध न हो लेकिन एस डी एम सगड़ी व अन्य अधिकारियों ने केवल दो दुकानों पर ही छापा मारा यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ। लोगों में चर्चा है कि  जब कोई भी थानाध्यक्ष बिलरियागंज में विराजमान होता है तो व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा शाल, किताबें, मिठाई, आदि से जरुर सम्मानित करते हैं जबकि व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करने का इतना ही शौक है तो बिलरियागंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज के प्रभारी, ब्लाक के वीडियो, बिजली विभाग के जेई, आदि विभागों के पदाधिकारियों को सम्मानित करते तो शायद कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन केवल थानाध्यक्ष को सम्मानित करना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है फिलहाल में दो लोगों के दुकान पर छापा मारना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh