Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाल दिवस एवं नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अतरौलिया आज़मगढ़।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर बाल दिवस समारोह एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध नेहरू युवा केन्द्र का स्थापना दिवस कार्यक्रम अतरौलिया नगर पंचायत स्थित आर्य शिशु मंदिर में अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा लालगंज एवं प्रबंधक रामपूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय,पटेल इंटर कॉलेज व ब्लू बेल्स एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डू जी तथा मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा लालगंज चंद्रजीत तिवारी जी रहे।विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत अतरौलिया रामचंद्र जायसवाल,शासन द्वारा मनोनीत सभासद दिनेश मद्धेशिया,रमेश सिंह रामू व डा० धर्मेंद्र निषाद रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित नेहरू जी के चित्र पर पुष्पार्चन व केक काटकर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें देशभक्ति गीतों पर छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के कौशलों की प्रतियोगिता भी हुई जिसमें छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,मेंहदी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,समूह व एकल नृत्य तथा गायन के साथ साथ छात्रों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
मुख्य वक्ता चंद्रजीत तिवारी जी ने कहा की नेहरू जी का देश की स्वाधीनता में अप्रतिम योगदान है,वो देश के अति लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे हैं।
डॉक्टर धर्मेंद्र निषाद ने कहा की आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं,आज भी बाल मजदूरी बदस्तूर जारी है जिसे बंद होना चाहिए।
सभासद दिनेश मद्धेशिया ने कहा की इस तरह के प्रतियोगी आयोजन से बच्चों को प्रेरणा मिलती है,अतः ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला उपाध्यक्ष विहिप एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वैभव चौरसिया ने कहा की आज नेहरू जी के जन्मदिवस के साथ साथ एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन नेहरू युवा केन्द्र का स्थापना दिवस भी है।अपने स्थापना काल से ही नेहरू युवा केंद्र राष्ट्र सेवा को समर्पित है,जिसके द्वारा वर्ष भर युवोत्थान एवं समाज जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौरसिया द्वारा सभी अतिथियों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान प्रबंधक सुनीता चौरसिया,रामअजोर भारती,रोशनी पांडेय,पिंकी यादव, अंजू यादव,साक्षी गौड़,खुशबू,श्रृष्टि,मोनू कुमार,अनिल मद्धेशिया,उत्कर्ष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh