Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश का नहीं हो रहा पालन, हीला हवाली कर रहे ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी

अतरौलिया आज़मगढ़। आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भगतपुर में एक रास्ता बना हुआ है। रास्ते के कुछ हिस्से में एक कुआं है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी समस्या झेलनी पड़ती है। इस संबंध में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत की गई, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जमीन के स्तर पर आर०सी०सी० ढक्कन व जाली का निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सहायक विकास अधिकारी अतरौलिया व ग्राम पंचायत सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। और जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश का पालन कैसे होगा यह तो देखने वाली बात होगी। फिलहाल अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते स्थानीय लोग पूरी तरह से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि मामले की जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वही इस संबंध में जब सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) अतरौलिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान और सचिव को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी स्थानीय ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम प्रधान और सचिव उच्चाधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारियों के आदेश को ना मानने वाले इन ग्राम प्रधान और सचिव पर क्या कार्रवाई होती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh