Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।

अतरौलियाआज़मगढ़। निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।
 बता दें कि अतरौलिया शिक्षण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों व उपस्थित अभिभावकों, ग्रामीणों को स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश हेतु जन जागरूकता के लिए मुनाल संस्था लखनऊ के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई,जिसमें कुल 3 नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।1.बुनियाद 2. शिक्षा धन ( बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) 3.सामर्थ्य और सारधा, नाटक के माध्यम से अभिभावकों व बच्चों को जागरूक किया गया। मुनाल संस्थान लखनऊ द्वारा जनपद में कुल 50 प्राथमिक विद्यालयों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। जो प्रधनाचार्य की देखरेख व खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जगह जगह किया जा रहा।नाटक के मध्य से नींव,जिसकी बुनियाद क्या है जो लोग भूलते चले जा रहे ,बुनियाद 1,2,3 के बच्चे है वही नींव है,उस नींव को मजबूत करने के लिए तथा शिक्षा धन नाटक के माध्यम से लोगो को सपथ दिलाई गई कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। बच्चों से छुट्टियों के समय काम करवाएं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से बेटियों को अक्सर ग्रामीण लोग हीन भावना से देखते हैं बेटियों का सभी जगह  शोषण किया जाता है। लड़के स्कूल जाएंगे ,लड़कियां घर का काम देखेंगी, आज बेटियां राष्ट्रपति तक बन रही हैं उनके अधिकारों को क्यों छीना जा रहा है। शिक्षा धन नाटक के माध्यम से लोगों को यह दिखाया गया। नाटक की समाप्ति के दौरान नाटककार शिक्षक और छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर मुख्य रुप से नाटककार रिचा, मुन्नीलाल, सुभाष, मैनेजर, भानु प्रताप, सुधाकर, रामचरण, रमेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh