Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण एवं संशोधन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

अतरौलिया आजमगढ़।नगर पंचायत अतरौलिया में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा मिशन मोड में जुट गई है। जिसके अंतर्गत भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक बाबा बालक दास मन्दिर अतरौलिया पर संपन्न हुई। जीत हर कीमत पर अभियान के अंतर्गत वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण  एवं संशोधन हेतु चुनाव संयोजक जयप्रकाश पांडे, प्रभारी राणा प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, एवं भाजपा नेता विवेक कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यकर्ताओं के साथ करो या मरो के नारे के साथ पूरी तरह से लग गए हैं। सबसे पहला जोर मतदाता सूची पर है। भाजपा पार्टी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। जिसके क्रम में भाजपा कार्यकर्ता डोर टू डोर विवेक कुमार जायसवाल, दिनेश मद्धेशिया, धर्मेंद्र निषाद उर्फ़ राजू, संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने का कार्य तेजी के साथ कर रहे हैं।
अतरौलिया नगर पंचायत के संयोजक जय प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अतरौलिया नगर पंचायत के चुनाव में पार्टी की जीत के संकल्प के साथ चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम के बल पर निश्चित रूप से इस बार अतरौलिया में भाजपा प्रत्यासी को चुनाव में सफलता दिलाएगे।
 भाजपा नेता विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लोक कल्याण के संकल्प के साथ जन हित में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के बल पर निश्चित रुप से इस बार अतरौलिया नगर पंचायत में भाजपा का कमल खिला कर रहेंगे। हम सब भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानते हुए जनता के बीच में जाकर संपर्क एवं संवाद के माध्यम से नगर पंचायत अतरौलिया के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का कार्य करें।
बैठक में मुख्य रुप से जय प्रकाश पांडे, राणा प्रताप सिंह, सुनील पांडे, रमेश सिंह रामू, विवेक कुमार जायसवाल, दिनेश मद्धेशिया, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू ,संतोष अग्रहरी, उमेश जायसवाल, सुरेंद्र निषाद, अभिनेश मिश्रा, जय प्रकाश जायसवाल, वैभव चौरसिया, चंपा देवी, दुर्गावती देवी, राम आसरे सोनकर, नीरज मिश्रा उर्फ मल्लू, रामजतन मोदनवाल, अंकित जायसवाल, रामबाबू मद्धेशिया सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh