Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मिला खाद खिले चेहरे,पर अधिकांश पर छाया निराशा

अंबारी। फूलपुर तहसील के  अंबारी स्थित साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद  पहुचने पर वितरण किया गया । डीएपी खाद पाकर किसान खुश हो गए । 
पवई ब्लाक के साधन सहकारी समिति अंबारी  पर 300 सौ बोरी यूरिया आयी थी।  एक आधार कार्ड पर 5 बोरी यूरिया सचिव मीरा यादव द्वारा दी जा रही थी। समय से डीएपी पहुँचने से किसान काफी उत्साहित दिखे। लेकिन तमाम किसानों को डीएपी नहीं मिल सकी। जिसके चलते किसानों को निराशा भी हुई है। उपजिलाधिकारी फूलपुर(न्यायिक)और प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी पवई कुंदन राज कपूर ने बताया कि अंबारी में 300 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है। सुम्हडीह, निजामपुर और सरैया भटपुरा के लिए डिमांड भेजा गया है। शीघ्र ही इन समितियों पर डीएपी आ जायेगी।  ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh