Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ऐतिहासिक व पौराणिक मेले का उद्घाटन-देवलास

देवलास- मऊ देवल मुनि की तपोभूमि देवलास पर प्राचीन काल से सूर्य षष्ठी के दिन लगते चले आरहे ऐतिहासिक व पौराणिक मेले का उद्घाटन सोमवार की दोपहर मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज कुमार राय व ने फीता काटकर किया।साथ ही सूर्य मंदिर पहुंच पूजन अर्चन कर मत्था टेका व मेला सकुशल समपन्न होने की कामना की इस उपरांत मेला अध्यक्ष जिलापंचायत सदस्य मड़हापट्टी जयभीम कुमार दीनों रात एक सप्ताह तक चलने वाले मेले को लेकर अपने वालेंटियर्स के साथ मेले के चारों तरफ़ चक्र भ्रमण करते रहे और दूरदराज से आये दुकानदारों की सहूलियत के लिए मेला समिति के तरफ से लगाये गए साउंड सिस्टम से चरखी, झूला,मौत का कुंआं,जादू घर,खजला, मिठा,फल,कपड़ा,लोहा,लकड़ी,मीना बाजार सहित मेले के समस्त दुकानदारों से कोई भी परेशानी होने पर मेला समिति से तुरंत सम्पर्क करने का आग्रह करते रहे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार मल्लाह अजय जायसवाल अनुराग यादव विजयशंकर पाण्डेय वैदेही यादव डाक्टर राममूरत यादव बद्रीनाथ पाण्डेय संतोष सिंह श्यामसुंदर पाण्डेय अभिषेक यादव अश्विनी सिंह सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh