Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीदारगंज पुलिस ने परखी क्षेत्र के बैंकों की व्यवस्था, चेकिंग अभियान चलाकर दिए आवश्यक निर्देश

दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज थाने के अपराध निरीक्षक अनुराग कुमार ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस टीम ने बैंकों में आने वालों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की। कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक परिसर में आने वाले संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखे । निरीक्षक अपराध अनुराग कुमार के साथ पुलिस टीम ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खरसहनकला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुशलगांव, बड़ौदा यूपी बैंक पल्थी व पुष्पनगर, युनियन बैंक आफ इंडिया मार्टिनगंज, सहित क्षेत्र के सभी शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ भी की। कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई।
निरीक्षक अपराध अनुराग ने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh