Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बच्चो ने राष्ट्र प्रेम के रंग में बिखेरा जलवा,पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज का 72 वां स्थापना दिवस की बड़ी धूम

अतरौलिया। पटेल जयंती के अवसर पर अतरौलिया स्थित पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज का 72 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू एवं विद्यालय के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम किए गए जिसमें लोगों का मन मोह लिया इस दौरान जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि इस विद्यालय की  स्थापना हमारे पिता स्वर्गीय राम पूजन सिंह के द्वारा की गई थी जिनका उद्देश्य था कि गांव गरीब के लड़के पढ़ लिखकर शिक्षित होकर सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करें राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आज इस विद्यालय की स्थापना की देन है कि इस विद्यालय में पढकर पता नहीं कितने बच्चे देश एवं प्रदेश में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं इस विद्यालय का नाम ही सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा गया ताकि उनके आदर्श एवं संघर्ष को अपनाते हुए बच्चे आगे बढ़ते रहें इस दौरान प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, निन्हकू सिंह, अनिल सिंह, बाबूराम पाल, वीरेंद्र सिंह, सहित समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh