Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बहराइच - एसएसबी की बाइक रैली ने दिया एकता का सन्देश,एसएसबी के डी.आई.जी. ने मोटर साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

बहराइच- रुपैडिहा में सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल के साथ एसएसबी ने निकली रैली ,बहराइच - एसएसबी की राष्ट्रीय एकता रैली अनवरत निकली जा रही है । साइकिल रैली के बाद मोटर साइकिल रैली निकालकर एसएसबी 42वी वाहिनी ने जनता को एकता का अखंड सन्देश दिया। यह रैली 42वी वाहिनी एवं 59वी वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस रैली को सर्वप्रथम अगैया स्थित एसएसबी मुख्यालय से  अभिषेकपाठक(भा.पु.से.) ,उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ द्वारा हरी झड़ी दिखाकर आगाज किया गया | यह रैली अगैया बाज़ार होते हुए नानपारा बाज़ार में नागरिकों को जागरूक किया गया  तत्पश्चात पुनः जागरूकता फैलाते हुए वापस वाहिनी मुख्यालय आ गयी । इस दौरान स्लोगन और नारे लगाये गए |

नानपारा की जनता ने रैली का बढाया मनोबल

एसएसबी जवानों का मोटरसाइकिल दस्ता जब नानपारा से होकर गुजरा तो जगह जगह जनता ने भारत माता की जय का उद्दघोष कर रैली का मनोबल बढाया एवं साथ में मोटर साइकिल सवार युवक इस दस्ते में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता रैली को सफल बनाया |


रुपैडिहा में भी निकाली गयी  रैली, भारत नेपाल सीमा पर जलाई गयी राष्ट्रीय एकता की अलख

भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपैडिहा व्यापार एवं पारगमन मार्ग , एसएसबी 42वी वाहिनी के सुरक्षा कार्यक्षेत्र में आता है । 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार के नेतृत्व में एसएसबी ने सीमा पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर रुपैडिहा बाज़ार में जनता के मध्य एकता की अलख जगाई । इस दौरान स्थानीय युवक भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर एसएसबी जवानों के साथ एक राष्ट्रीय एकता रैली का हिस्सा बने। इस दौरान एसएसबी ने युवाओं में देशभक्ति का जोश जगाया तथा देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का महत्व बताते हुए उनको देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बताया गया।
इस पुरे कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अनुज कुमार, उप कमांडेंट, वैभव, उप कमांडेंट, विधान चकमा, सहायक कमांडेंट, एसएसबी के सभी बल कार्मिक, स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh