Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पीएम मोदी की मौजूदगी में 15 लाख 76 हजार दीप जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार रामजन्मभूमि पहुचें। परिसर पंहुचते ही सबसे पहले उन्होंने रामलला के दरबार मे हाजरी लगाई है। फिर विधिवत पूजन -अर्चन कर उतारने के साथ अस्थाई मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद राममन्दिर निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। मंदिर निर्माण एजेंसी के इंजीनियर ने हो रहे निर्माण कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी दी। पूरी बात सुनने के बाद पीएम ने अपने सुझाव भी बांटे और काफी देर तक सीएम नरेंद्र मोदी से अयोध्या के विकास पर चर्चा भी की। 45 मिनट से ज्यादा उन्होंने परिसर में बिताए। रामलला का पूजन करने के बाद कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क में राजाराम और माता सीता सहित पूरे राम दरबार के स्वरूपों की आरती उतारी। वे पूरे कार्यक्रम में एक गार्जियन के भूमिका में नजर आए और अपने उद्बोधन में उन्होंने अयोध्या के विकास का आईना भी दिखाया। पीएम मोदी की मौजूदगी में 15 लाख 76 हजार दीप जलाकर अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।रामनगरी आने वाले समय में किस तरह से अंतररष्ट्रीय स्तर पर जानी जाएगी इस बात की जानकारी बखूबी पीएम नरेंद्र मोदी ने सबके साथ साझा की। उन्होंने बताया अयोध्या के धार्मिक पर्यटन से रोजगार के द्वार किस तरह से खुलेंगे। साथ ही उन्होंने राम के आदर्शों पर चलने की बात करते हुए राम के संकल्पों को भी याद दिलाया। उन्होंने अयोध्या को सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब बताया। अयोध्या के विकास से रोजगार के अवसर किस तरह बढ़ेंगे इसकी सिलसिलेवार जानकारी भी दी। अयोध्या के लोगों को अयोध्या के विकास में मदद करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा अयोध्या का परचम कर्तव्य नगरी के रूप में भी जाना जाए ।इसका यहां के लोग विशेष तौर से ख्याल रखें। राम जन्मभूमि परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ को विभिन्न तरह की जानकारियां देते नजर आए ।माना जा रहा है आने वाले समय में अयोध्या के विकास में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है। जिन्हें पीएम ने अवगत कराया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को विरासत का सम्मान करने वाला बताया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का पूरा श्रेय पीएम को दिया। साथ ही काशी विश्वनाथ ,चार धाम सहित  विकास को किस तरह वैश्विक स्तर पर पहुंचाया  इसकी जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने पीएम को भारत का श्रेष्ठ शिल्पकार बताया । पीएम बिना भेदभाव किए भारत के 135 करोड़ लोगों परिवार की तरह मानते हैं इसकी जानकारी उन्होंने सबके साथ साझा की। सीएम ने कहा फैसले के पहले अयोध्या को राजनीतिक पार्टियां उपयोग उपयोग करतीं थीं।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में सभी को बताया कि वे बहुत पहले राम घाट मोहल्ले में आकर रुक चुके हैं उन्होंने उस समय के विकास और इस मंदिर निर्माण के बाद के विकास पर खुलकर चर्चा की। राम जन्मभूमि पर चले जाने के बाद उन्होंने आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री और पुजारी संतोष तिवारी से राम मंदिर निर्माण में हो रही प्रगत की खुशी के बारे में पूछा और कहा कि क्या वे निर्माण से खुश है कि नहीं इस पर प्रधान पुजारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मंदिर निर्माण की प्रशंसा की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh