Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्ट्रेरिंग हुआ जाम,ट्रक में लदे हुए थे 18 गोवंश , आखिरकार कब से चल रहा था यह व्यापार, कितनी बड़ी है गिरोह, पुलिस प्रशासन को क्यों नहीं अबतक लगी भनक, ट्रक पुलिस के गिरफ्त में....

अतरौलिया, आजमगढ़। बीती रात अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज की तरफ से अतरौलिया सिकंदर पुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आ रहा ट्रक जिससे 18 गोवंश लदे हुए थे बीच रास्ते में ही देवरापट्टी गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में स्टेयरिंग फेल होने से जाम हो गई जिसे वही छोड़कर ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। सुबह भोर में मार्ग अवरुद्ध होने पर ट्रक खड़ी देखकर स्थानीय लोगों ने थाने पर सूचना दी। ट्रक की वजह से पेट की परीक्षा मैं सम्मिलित होने जा रहे छात्र-छात्राओं का जाम लग गया। मौके पर उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव का0 अविनाश विश्वकर्मा, का0 मुन्दन, का0 मुकेश गुप्ता के साथ पहुंच गए जहां ट्रक में देखा तो 18 गोवंश लदे हुए थे जिसमें 4 गोवंश घायल स्थिति में थे ।जेसीबी द्वारा ट्रक को हटाकर रास्ता खाली कराया गया, वही ट्रक में लदे गोवंश को नजदीकी गौशाला भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया वही खलासी और ड्राइवर के साथ ही ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि गोवंश समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है गोवंश को नजदीकी गौशाला भेजा जा रहा है वही ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए तलाश की जा रही है। लेकिन यह व्यापार कब से चल रहा है, किन किन रास्तों पर गौ तस्करों का चल रहा है खेल, कितने माफियाओं का बिछा हुआ है जाल, प्रशासन ने क्यों नहीं पकड़ा इन वाहनों को अगर स्टेरिंग नही हुई होती फेल तो क्या इसका होता खुलासा।....


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh