Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी फरियाद

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें कुल 115 प्रार्थना पत्र पड़े। बता दें कि राजस्व विभाग से समन्धित 60 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बंधित 22, विकासखंड से सम्बंधित 20 प्रार्थना पत्र, शिक्षा विभाग से सम्बंधित 1 व अन्य 12 प्रार्थना पत्र पड़े। कुल 115 प्रार्थना पत्रों में से मात्र 10 प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। बता दें कि तहसील दिवस के अवसर पर बार बार प्रार्थना पत्र देने वाले फरियादियों से बातचीत के दौरान पता चला कि मनियारपुर गांव निवासी बलराम यादव कई बार तहसील दिवस पर अपने गांव के सरकारी नाली जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है उसके सम्बन्ध में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। इसी कड़ी में मंगित पुर गांव निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार तहसील दिवस पर शिकायत किया गया लेकिन मेरी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। मेरी जमीन का बंटवारा हो चुका है लेकिन विपक्षी द्वारा मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। अधिवक्ता प्रकाश सूर्य प्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि रानीपुर से तहसील मुख्यालय जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिस के संबंध में मेरे द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक बार फिर से मैंने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र सौंपा है और जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत की मांग की है। बार एसोसिएशन बूढ़नपुर के मंत्री योगेंद्र यादव ने बताया कि  तहसील परिसर में एक वाटर सप्लाई टैंक लगवाया गया है जो सिर्फ दिखावा मात्र बनकर रह गया है। जिस के संबंध में कई बार मेरे द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर शिकायत की जा चुकी है। आज एक बार फिर से मेरे द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर शिकायत की गई। लेकिन प्रशासन द्वारा सप्लाई नहीं दी जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh