Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रयागराज के हेलीपोर्ट का संचालन पीपीपी मोड पर किये जाने का निर्णय -जयवीर सिंह


लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2022 जनपद प्रयागराज स्थित हेलीपोर्ट का संचालन पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। मेसर्स केपीएमजी द्वारा इस संबंध में फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज हेलीपोर्ट की शुरूआत होने पर श्रद्धालुओं तथा आगन्तुकों को कम समय में अपने गन्तव्य तक पहंुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा प्रयागराज में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कुम्भ-2025 के लिए यह एक आकर्षण का केन्द्र होगा।
पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में रोप-वे परियोजनाओं का संचालन पीपीपी मॉडल पर दो स्थलों चित्रकूट तथा अष्टभुजा एवं कालीखोह (विन्ध्याचल) में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट रोप-वे का संचालन 14 सितम्बर, 2019 से किया जा रहा है। इसी प्रकार अष्टभुजा एवं कालीखोह (विन्ध्याचल) रोप-वे का संचालन 04 अगस्त, 2021 से शुरू करा दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh