Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया का तीसरे दिन का मेला चढ़ाव बारिश की भेंट

अतरौलिया आजमगढ़ ।नगर पंचायत अतरौलिया का तीन दिवसीय मेला चल रहा है। लोग मां दुर्गा का दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। वहीं बच्चे मेले का आनंद ले रहे हैं। बारिश थमते ही मेले में भीड़ बढ़ गई। दुकानदार खुश नजर आए, लेकिन किसी की बुरी नजर मेले पर लग गई। मेले के तीसरे दिन बरसात ने मेले में खलल डाल दिया। एक तरफ जहां पूजा पंडाल समिति के कार्यकर्ताओं में मायूसी है, वहीं दूरदराज से आए फुटपाथ दुकानदारों में भी मायूसी रही। समिति के लोगों ने कहा कि हम लोग जनता के सहयोग से मां का दरबार सजाते हैं ।लेकिन कहीं से हमारे श्रद्धा में कमी आ गई। फिर भी सायंकाल बारिश कम होने से जनता मां की दर्शन पूजन के लिए, पंडाल की सजावट को देखने के लिए अपने घरों से निकल पड़े। पण्डालों की सजावट, देवी देवताओं की मूर्ति व झिलमिल करते तारों की तरह झिलमिलाते विद्युत लड़ियों से पूरा नगर किसी देवी घर से कम नहीं लग रहा है। अतरौलिया का मेला अपने आप में अलग स्थान रखता है। दूरदराज से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं। और पंडालों के सामने मां के मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर बिनती के रूप ग्रुप में फोटो खिंचवाने की होड सी लगी रहती है। लोग मां से अपनी मन्नतें मांगते हैं। और उन्हें सुख की अनुभूति होती है। जगह-जगह देवी गीतों से पूरा नगर भक्ति रस में डूब गया। मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी अपने सहयोगी सिपाहियों व कई थानों की पुलिस के साथ पैदल चक्रमण कर रहे हैं। वहीं उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा भी नगर का भ्रमण कर मेले का जायजा लिया। नगर में चकाचौंध कर देने वाली सजावट , विभिन्न रूपों में मां की मूर्तियों का दर्शन कर लोग धन्य हो गए ।नगर के मुसाफिर चौक स्टेशन रोड पर बने गुफा में पहाड़ों पर चढ़कर मां का दर्शन करने के लिए लोगों की लाइन के साथ काफी भीड़ रही। वहीं शंकर त्रिमुहानी, जायसवाल त्रिमुहानी, गोला क्षेत्र, हनुमानगढ़ी, बरन चौक, राम जानकी मंदिर, ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी ,व बालक दास बाबा मंदिर पर बने पंडाल व मां की मूर्ति अपने आप में अलग छटा बिखेर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh