Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हथिया राम के महंत ने किया मां बनदेवी का दर्शन-पूजन, महामंडलेश्वर भवानीशंकर यति ने कहा माँ के पूजन से मिलती है अपार उर्जा

मऊ। सीता स्वरूपा मां बनदेवी के दर्शन पूजन से अपार शक्ति मिलती है। प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन यहां आकर दर्शन पूजन करना मेरे जीवन का सौभाग्य है। यहां से ऊर्जावान होकर मां की कृपा से मैं वर्षपर्यंत अनुष्ठान, जप, यज्ञ पूजन करता हूं। उक्त बातें सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने शरद पूर्णिमा रविवार को बनदेवी मंदिर पर दर्शन पूजन करते हुए कही।
रविवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर बनदेवी मंदिर पहुंचे महामंडलेश्वर श्री यति जी महाराज ने विधि विधान से मां बनदेवी का पूजन अर्चन व आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहाकि जगत जननी सीता माता के वन प्रवास का अधिकतम समय इस पवित्र स्थल पर ही गुजरा है। मां वनदेवी, जगजननी सीता माता का ही एक रूप है। यहां की प्राचीन मूर्तियां लगभग 5000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है। यहां दर्शन पूजन करने मात्र से अपार शक्ति का संचार होता है। प्रत्येक वर्ष सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर शारदीय नवरात्रि में अनुष्ठान के बाद शरद पूर्णिमा के दिन उनका यहां आना उनके जीवन के सौभाग्य है। उन्होंने वनदेवी मंदिर महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहाकि इस मंदिर पर दर्शन पूजन करने वहीं आ पाता है जिन पर माता की विशेष कृपा बनती है। इस दौरान उन्होंने बनदेबी मंदिर के हो रहे भव्य निर्माण का निरीक्षण करते हुए तालाब के पास जाकर मत्स्य दर्शन भी किया।
उनके साथ वैदिक विद्वान स्वामी अभयानंद, सुनील जी महाराज, संतोष जायसवाल, अमित सिंह, लौटू प्रजापति व आलोक गिरी सहित काफी संख्या में शिष्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh