Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया में परंपरागत रूप से लगने वाले शारदीय पूर्णिमा का तीन दिवसीय मेला आज से प्रारंभ

अतरौलिया आजमगढ़। विजयदशमी के उपलक्ष में स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया में परंपरागत रूप से लगने वाले शारदीय पूर्णिमा का तीन दिवसीय मेला आज से प्रारंभ हो गया है।  पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की भव्य आकर्षक प्रतिमाएं लोगों को अनायास ही आकर्षित कर रही है। पूजा पंडाल रंग बिरंगी लाइटों की जगमगाहट से चकाचौंध हो गया है। पूरा नगर रोशनी से नहा उठा है। नगर के स्टेशन रोड, मुसाफिर चौक, दुर्गा चौक, सब्जी मंडी, केसरी चौक, बरन चौक समेत अन्य मोहल्लों में देवी गीतों पर लोग झूमते नजर आए आ रहे हैं। लाइट व साउंड के अनोखे मिश्रण से पंडालों की खूबसूरती  श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वैदिक मंत्रोचार और माता के जयकारे के बीच श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दुर्गा पंडालों में उमड़ पड़े हैं।  तीन दिवसीय दुर्गा पूजा मेला प्रारंभ होते ही पूरे नगर में चहल-पहल बढ़ गया है।पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दुर्गा पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भक्तों के ऊपर मां अमृत की वर्षा कर रही हैं ।आशीष पाकर भक्त धन्य हो रहे हैं। और उनके अंदर दिव्य शक्ति का संचार हो रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुरक्षा यन्त्रों में गतिविधियां कैद हो रही है। गुप्तचर जवान सादे वेश में चक्रमण कर रहे हैं। वहीं उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिध्दार्थ तोमर, प्रशिक्षु  क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा मेले में भ्रमण कर पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर रखे हैं ।तथा थानाध्यक्ष अतरौलिया नदीम अहमद फरीदी पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मी के साथ पैदल मेले में भ्रमण कर रहे हैं, तथा असामाजिक तत्वों पर नजर गड़ाए हुए हैं। साथ ही कई थानों की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी मेले की सुरक्षा में लगे हुए हैं। पिछले दिनों कोरोना के चलत मेले में भीड़ कम रही, लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। और देवी दर्शनों के लिए अपनी बारी के लिए लाइन में खड़े इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की मार से दुकानों पर ग्राहक नहीं हैं। दुकानों पर मेले का कोई असर नहीं है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh