Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर में भरत मिलाप के समय झाकियां का मनमोहक दृश्य

फूलपुर।दुर्गा पूजा दशहरा संपन्न होने के साथ ही भरत मिलाप का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाई गई थी। लंका विजय के बाद भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण वह हनुमान सहित रथ पर सवार नगर भ्रमण करते हुए भाई भरत व शत्रुघ्न से मिलाप हुआ चारों भाइयों राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का मिलन देख दर्शक भक्तों की आंखें सजल हो गई। भरत मिलाप के अवसर पर निकाली गई मनमोहक झांकियां लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर रही थी निकाली गई झांकियां (लाग) मैं वैक्सीनेशन से लेकर जय जवान जय किसान, राम मंदिर, भूतिया फांसी, साथ ही अचरज भरी तमाम झांकियां निकाली गई मां काली के रूप में की गई प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए तो बजरंग दल अखाड़ा ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए सभी की खूब वाहवाही लूटी। भजन कीर्तन मंडली जहां भक्ति रस की बरसात करती रही वही पूजा पंडालों व समाजसेवियों द्वारा लंगर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। साथ ही बस स्टॉप भारतीय क्लब के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जागरण का आयोजन किया गया था गल्ला मंडी के सम्राट अशोक क्लब के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के पास लंगर की व्यवस्था की गई थी। जबकि फर्नीचर बाजार में भी लंगर सहित जलपान की व्यवस्था की गई थी। भरत मिलाप में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए। बैंड बाजा घोड़े झांकियों के साथ राम जी की सवारी नगर भ्रमण करते हुए भाई भरत से जाकर मिली जिसके बाद चारों ओर जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। लाग झांकी माता भवानी के मंदिर से निकलते हुए गल्ला मंडी मंगल बाजार बस स्टॉप शंकर जी तिराहा फर्नीचर बाजार सब्जी मंडी होते हुए आचार्य बाबा मंदिर पर पहुंची। गुरुवार शाम से शुक्रवार भोर तक चले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फूलपुर कोतवाली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। भारी संख्या में स्थानी पुलिस पीएसी व महिला पुलिस के जवान लगाए गए थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh