Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विशाल वैश्य स्वाभिमान यात्रा का हुआ आयोजन

अतरौलियाआज़मगढ़ ।विशाल वैश्य स्वाभिमान यात्रा का हुआ आयोजन ।समाजसेवी संतोष मद्धेशिया के नेतृत्व में निकाली गई स्वाभिमान यात्रा जो कटका,  मुंडेरा, बढ़या,अतरौलिया होते हुए रफीगंज में जाकर समाप्त हुई। जहां वैश्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। अतरौलिया में शोभा यात्रा को नगर पंचायत चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। हजारों की संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने सम्मिलित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। शोभायात्रा में लगभग आधा दर्जन रथ जिसमें वैश्य समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं व चित्र रखी हुई थी। तथा हजारों की संख्या में 2 पहिया तथा चार पहिया वाहन से वैश्य समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री मनीष गुप्ता रहे।उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसाई को खुद को नगद नहीं बल्कि क्रेडिट बनाना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें विरासत में क्या मिला है बल्कि यह सोचना चाहिए कि हम समाज और देश के लिए क्या छोड़ेंगे। वैश्य समाज किसी भी समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करें तभी वैश्य समाज प्रगति कर सकता है ।आज वे लोग जो कुछ भी है वैश्य समाज के कारण है। समाजसेवी संतोष मद्धेशिया ने कहा कि वैश्य समाज बीजेपी से सवाल पूछता है कि इतनी बड़ी आबादी में देश के सबसे बड़े राज्य में एक भी वैश्य समुदाय का व्यक्ति केंद्र सरकार में मंत्री क्यों नहीं है। क्या सिर्फ वैश्य समाज का इस्तेमाल वोट के लिए होता है। कभी वैश्य समाज का बीजेपी (जनसंघ )में दबदबा रहता था। जनसंघ काल में वैश्यों ने पार्टी का साथ दिया। अचानक 2017 में भाजपा की जीत के आधार स्तंभ रहे वैश्यों को दरकिनार कर दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh