Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक की बैठक संपन्न

अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि भाजपा नेता रमेश सिंह रामू के आवास पर भाजपा मंडल अतरौलिया की एक आवश्यक बैठक  आयोजित की गई, जिसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में परिसीमन आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और पार्टी द्वारा आगामी नगर पंचायत अतरौलिया के चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड संयोजक का चयन किया गया।  नगर पंचायत अतरौलिया के सभी 11 वार्डों से सभासद पद हेतु पार्टी के संभावित उम्मीदवारों का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे एवं संचालन रिंकू मोदनवाल  ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन में तमाम जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत अतरौलिया से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार विवेक कुमार जायसवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनावी जंग को जीतने का मंत्र देते हुए बताया कि अतरौलिया नगर पंचायत का चुनाव हमें बहुत ही रणनीति बनाकर एक जुट होकर लड़ना होगा तभी हम इस चुनाव में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 
श्री जायसवाल ने कहा कि अतरौलिया नगर पंचायत के चुनाव में हमें उस व्यक्ति से चुनाव लड़ना है जो लगातार 20 वर्ष से अतरौलिया नगर पंचायत की कुर्सी पर कब्जा जमा कर बैठा हुआ है। आजमगढ़ जनपद को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है जिसमें विशेष रुप से अतरौलिया का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। हमें समाजवादी पार्टी के इस किले को ध्वस्त करते हुए निश्चित रूप से इस बार अतरौलिया नगर पंचायत में अपना अर्थात भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन बनाना होगा और यह तभी संभव है जब हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर यह सोचकर चुनाव लड़ेंगे कि प्रत्यासी कोई भी हो हमें इस से कोई मतलब नहीं है। जिस तरह से महाभारत काल में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखाई दे रही थी उसी प्रकार से हमें सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का प्रत्यासी और उसका चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखाई देना चाहिए।  जिस दिन हम कार्यकर्ता गण यह प्रतिज्ञा लेकर चुनाव की तैयारियों में लग जाएंगे उस दिन निश्चित रुप से अतरौलिया नगर पंचायत का चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी का होगा। इस मौके पर सुनील पांडे, विवेक कुमार जायसवाल, श्याम बिहारी चौबे, रिंकू मोदनवाल, रमेश सिंह रामू, दिनेश मद्धेशिया, धर्मेंद्र निषाद उर्फ़ राजू, राम आसरे सोनकर, कृष्ण गोपाल सिंह, सुरेंद्र निषाद, श्री राम, जयप्रकाश जायसवाल, श्रीराम निषाद, रामजतन मोदनवाल, संजय निषाद, उमेश चंद्र जायसवाल, हरिनाथ निषाद, रामप्यारे निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh