Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिला रोजगार सेवक की मौत, नर्सिगहोम पर हंगामा नाराज परिवार के लोगों ने डाक्टर पर लापरवाही का लगया आरोप

आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के जिवली बाजार में मंगलवार को महिला रोजगार सेवक की इलाज के दौरान एक नर्सिंगहोम में मौत हो गई। नाराज परिवार के लोग डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किए। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। अस्पताल में भीड़ बढ़ने पर डाक्टर फरार हो गया। परिवार के लोग बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव निवासी 36 वर्षीया चंद्रिका देवी पत्नी लईक अहमद ठेकमा ब्लाक में रोजगार सेवक थी। सोमवार को वह बीमार हो गई। चंद्रिका को अधिक रक्तस्राव होने पर परिवार के लोग उसे लेकर जिवली बाजार में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराए। डॉक्टर ने चंद्रिका का इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर जौनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए। जहां डाक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। चंद्रिका की मौत के बाद परिजन उसकी लाश लेकर जिवली बाजार में स्थित नर्सिंग होम पर आ गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। जानकारी होते ही गांव के लोग भी पहुंच गए। अस्पताल में भीड़ अधिक देख डॉक्टर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। चंद्रिका देवी एक बेटे की मां थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh