Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अध्ययन करना हुआ आसान अतरौलिया में खुला लाइब्रेरी

अतरौलिया आज़मगढ़ । अध्ययन करना हुआ आसान अतरौलिया में खुला मां सरस्वती लाइब्रेरी। 

अतरौलिया रोडवेज के समीप पंजाब नेशनल बैंक के परिसर में अभ्यार्थियों के सुविधा को देखते हुए लाइब्रेरी खोली गई जिसका उद्घाटन केशवपुर कुटी के महंत भरत दास द्वारा मंगलवार को किया गया ।

लाइब्रेरी के संचालक राम दरस यादव ने बताया कि आज भी ग्रामीण अंचल में तमाम पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको गरीबी की वजय से ना तो पर्याप्त रोशनी उपलब्ध हो पाता है तथा न ही नेट की सुविधा मिलती है

 ऐसे बच्चे उनका अध्ययन कार्य बाधित ना हो इसी को ध्यान में रखकर लाइब्रेरी की नींव रखी गई है लाइब्रेरी खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों में एक खुशी की लहर दौड़ गई विद्यार्थियों का कहना है कि घर पर अध्ययन करने में तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इस लाइब्रेरी से हम लोगों का पठन-पाठन और सुगम होगा विद्यार्थियों ने कहा कि लाइब्रेरी गरीब बच्चों के लिए एक सपना साकार होने जैसा मंजिल है।

 लाइब्रेरी के संरक्षक केके यादव ने बताया कि इस तरह की लाइब्रेरी ग्रामीण अंचल में खोलना प्रतिभाओं को एक ऊर्जा प्रदान करेगा इस तरह की लाइब्रेरी से गांव गरीब किसान के बच्चे अपना पठन-पाठन कार्य अब और सुगमता से कर सकेंगे उद्घाटन के मौके पर मुख्य रुप से आशुतोष शुक्ला संजय यादव विनीत पांडे प्रमोद सिंह नित्यानंद शुक्ला देवी प्रसाद पांडे चंद्र विजय यादव जयप्रकाश यादव अच्छेलाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh