Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मूर्ति समितियों व मुस्लिम संगठनों के बीच शांति समिति की हुईं बैठक

अतरौलिया आज़मगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत के गोला क्षेत्र में मूर्ति समितियों व मुस्लिम संगठनों के बीच शांति समिति की बैठक हुई।

 बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवनीत जायसवाल ने की ।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष जायसवाल व पूर्व चेयरमैन रामचंद्र जायसवाल व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रवीण मद्धेशिया थे। अतरौलिया दुर्गा पूजा का मेला पूर्णिमा को होता है उसी दिन बारावफात का पर्व पढ़ने से दोनों समुदायों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

 अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी द्वारा शांति समिति की बैठक कर बीच का रास्ता निकालते हुए यह तय हुआ कि *बारावफात का जुलूस,बिना डीजे के ई रिक्शा व ठेले आदि के माध्यम से शाम 6 बजे निकाला जायेगा। तथा दुर्गा पूजा समितियां पूर्व की भांति अपने पांडल व लाइट आदि की सजावट करेंगे। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से यह व्यवस्था पर सहमति बनी ।दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जन में रामबरन चौक की मूर्ति पूरब पोखरी पर जाकर वहां अपने श्रद्धालुओं की आरती करा कर पुनः बरन चौक पर आएगी। तथा सारी मूर्ति समितियां 12 तारीख को शाम 5:00 से 7:00 के बीच अपना मूर्ति विसर्जन के लिए निकलेंगे ।

बैठक में मुख्य रूप से अरविंद जायसवाल, रजत मद्धेशिया, सुमित कुमार अग्रहरी, रामजतन मोदनवाल, रवि अग्रहरि, गोपाल कसौधन काशीनाथ सोनी ,महेश सोनी ,शिव कुमार अग्रहरी, रज्जाक अंसारी, मौलाना अब्दुल बारी नईमी ,सद्दाम हुसेन, राम कुमार सोनकर, प्रमोद सोनकर, मोहित सोनकर, जगमोहन सोनी, मनीष मद्धेशिया, सूरज कुमार मीडिया प्रभारी, मनीष कुमार सोनी, अमित कुमार सिंह सहित सभी मूर्ति समितियों के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh