Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खाद्य जाँच दल द्वारा खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य छापेमार कार्यवाही-आजमगढ़


आजमगढ़ 03 अक्टूबर-- नवरात्र एवं आगामी दशहरा पर्व के अवसर के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचल खाद्य जाँच दल द्वारा खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य छापेमार कार्यवाही की गयी। 
इसी क्रम में आज टीम ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जीयनपुर बाजार स्थित विभिन्न दूकानों से 05 संदिग्ध खाद्य पदार्थो के नमूने भरें। छापेमार दल ने सर्व प्रथम एक थोक विक्रेता से वहां उपलब्ध तीन बोरी बेसन के अवमानक होने का संदेह हुआ। मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा राजधानी ब्राण्ड बेसन का नमूना लेते हुए उपलब्ध तीनों बोरियों जब्त कर लिया। छापेमार दल के अन्य सदस्य के द्वारा दूसरे प्रतिष्ठान से प्रथम दृष्टया अवमानक प्रतीत हो रहे 01 किसमीस एवं मिथ्याछाप 01 मखाने का सील बन्द पैकेट का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया। उसी बाजार में स्थित दो अन्य प्रतिष्ठानों संदेह के आधार पर 01 मटर की दाल तथा 01 मिश्री का नमूना जांच हेतु लिया। तत्पश्चात् छापेमार दल सिधारी हाइडील चौराहा स्थित दो मिष्ठान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर साफ-सफाई को और सुदृढ़ करने की चेतावनी दी तथा मिठाईयों पर निर्माण एवं उपभोग तिथि अंकित करने की हिदायत दी।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टीगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील किया कि वे खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी जांच परख अच्छे से कर लें एवं बाजार से ली गयी खाने की वस्तु को खाने से पहले सुंघकर उसकी भी जांच परख करने के पश्चात संतुष्ट होने पर ही क्रय करें। 
उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरनाथ, प्रेमचन्द्र, राम बुझावन चौहान, अंकित कुमार सिंह एवं खाद्य सहायक अनिल कुमार शामिल रहें।
  
----जि0सू0का0 आजमगढ़-03-10-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh