Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जन्मदिन पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

दीदारगंज - आजमगढ़ : सत्य एवं अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं एवं ईमानदारी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती दीदारगंज थाना परिसर में सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह सहित पुलिसकर्मियों  ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सलामी दी गयी। पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सत्यनिष्ठा की शपथ ली। 

थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए लोगों को दोनों महापुरुषों के बताए गए सिद्धांतों पर चलने तथा उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने तथा स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि दोनों महापुरुष हम सभी के लिये प्रेरणाश्रोत हैं, जिनके बताए गए विचारों का अनुशरण कर हम सभी सही कर्तव्य पथ पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं ।  उन्होंने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।

 इस अवसर पर उप निरीक्षक अरविंद यादव, अवधेश कुमार त्रिपाठी, अतीक अहमद, संजय मौर्य, संदीप यादव, मुकेश गिरी, उमाशंकर यादव, उमाशंकर पटेल, प्रमोद यादव, दीपू शर्मा,  आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh