Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बने शौचालय का लोकार्पण

अतरौलिया, आजमगढ़। शनिवार को नगर पंचायत के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बने शौचालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि वीवी सहाय क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आजमगढ़ के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापिका व बच्चे भी मौजूद रहे। विद्यालय के बच्चियों को मुख्य अतिथि ने स्वच्छता के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत भारत के ग्रामीण अंचलों में लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिले, उसी के तहत शौचालय का निर्माण शुरू हुआ था। उसी को और आगे बढ़ाते हुए खासकर ग्रामीण क्षेत्र के महिला विद्यालयों में जहां पर उचित शौचालय की व्यवस्था नहीं थी वहाँ हर जिले में वहाँ के अग्रणी यूनियन बैंक द्वारा दो शौचालय का निर्माण कराया गया है खासकर बालिका विद्यालयों में। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि यहां रहने वाले बच्चे, यहां आने वाले बच्चे खासकर लड़कियों को खासकर काफी लाभ होगा और जो स्वच्छता अभियान है इसमें एक सहयोग होगा। इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेश वर्मा, रंजीत जैन प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय, मोहित यादव ऋण अधिकारी, अनामिका कुशवाहा, अमृता राय, प्रतिभा राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh