Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कर्मचारियों के लापरवाही से नालिया ओवरफ्लो... अतरौलिया

अतरौलियाआज़मगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर व वार्ड नम्बर एक अम्बेडकर नगर की नालियां हुई जाम, बिना बरसात के ही नालियां प्रतिदिन ओवरफ्लो हो जाती हैं तथा नाली का गंदा पानी नाली से बाहर निकलकर सड़कों पर फ़ैल जाता है। जबकि इन रास्तों पर बैंक कर्मी, अध्यापक/अध्यापिकाएं,छात्र/छात्राएं व मन्दिरों में पूजा आदि करने वालों के साथ खुद नगर पंचायत कर्मियों के साथ साथ उच्च अधिकारियों का आना जाना रहता है।इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मी इस गन्दे जलजमाव को अनदेखी करके रोज उसी रास्ते से गुजर रहे हैं। पानी व दुर्गंध से स्थानीय दुकानदार स्थानीय निवासियों को प्रतिदिन दिक्कत का सामना करना पड़ता है,  साथ ही गन्दे बजबजाते पानी से संक्रामक बीमारी का खतरा बना हुआ हैं। यह स्थिति नगर के सब्जी मंडी से लेकर पश्चिम पोखरा हनुमान मंदिर तक व बुधहनिया से शान्ति चौक तक सड़कों पर गन्दा पानी लगा रहता है। जिसकी शिकायत नगर पंचायत से लेकर तहसील व जिला तक की गई लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। संबन्धित अधिकारी, संबंधित कर्मचारी नहीं दे रहे हैं ध्यान, स्थानीय निवासी, दुकानदारों व राहगीरों में है काफी आक्रोश। लोगों ने जल्द से जल्द जल निकासी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh