राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा बीआरसी पर संपन्न
करौदी कला सुल्तानपुर । छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक नवाचार की भावना को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत होने वाली क्विज प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को बीआरसी अमरेमऊ में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अक्षरा पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 118 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अक्षरा पांडे प्रथम सूरज निषाद द्धितीय, शिवांश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में ए.आर.पी. अशोक पांडे, सुरेंद्र मिश्र, प्रदीप झा, विनय सिंह व सुरेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त प्रतियोगिता में ज्योति यादव, रिया मौर्या, देवांश, सुमित विश्वकर्मा, कीर्ति मौर्या, अंजली यादव व सुजीत का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है।
Leave a comment