Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आर एस कान्वेंट स्कूल में खुला विज्ञान प्रयोगशाला, विधान परिषद सदस्य ने किया उद्घाटन

अतरौलिया ।आर एस कान्वेंट स्कूल में खुला विज्ञान प्रयोगशाला, विधान परिषद सदस्य ने किया उद्घाटन। बता दे कि आज बुधवार को क्षेत्र के आर एस कान्वेंट स्कूल महरुपुर में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने सर्वप्रथम विज्ञान प्रयोगशाला में गणेश प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया, तत्पश्चात विज्ञान प्रयोगशाला में यंत्रों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है इसी दिन सरदार भगत सिंह का जन्मदिन भी मनाया जाता है ऐसे शुभ अवसर पर आज विद्यालय पर विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ। पूरी दुनिया में हिंदुस्तान पहला ऐसा देश है जिसे सबसे पहले ज्ञान की प्राप्ति हुई। पहले ऋषि-मुनियों द्वारा गुरुकुल की शिक्षा दी जाती थी और लोगों से मुकाबले के लिए पुरानी पीढ़ी मार्गदर्शन करने का काम करती थी ।आजादी के बाद देश के अंदर बड़ी चुनौतियां थी बगल के पड़ोसी मुल्क हमारे देश पर हमला करते थे और हम हार जाते थे ।लेकिन आज की युवा पीढ़ी के बदौलत देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा,अब ना भारत को कोई हरा सकता है ना डरा सकता है। मुझे बेहद खुशी हुई थी आज इस प्रयोगशाला का उद्घाटन करने का अवसर मिला जिससे विद्यार्थियों के जीवन में एक नया अध्याय की शुरुआत हुई। अब पूरी दुनिया में हिंदुस्तान सबसे ऊपर स्थान पर हो जाएगा। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय की प्रबंधक राणा लाखन सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील तिवारी ने किया तथा संचालन ओंकार मिश्रा ने किया ।इस अवसर पर सुनील पांडे, दिलीप मिश्रा ,अरविंद सिंह ,धर्मेंद्र निषाद राजू, नीरज तिवारी, हर्षित सिंह, रमेश सिंह रामू ,ब्रह्मदेव सिंह, दिनेश मद्धेशिया ,संदीप सिंह, विनोद सिंह ,लाल बहादुर सिंह, सियाराम अग्रहरी ,नीरज मिश्रा, अजय कुमार सिंह ,रणजीत सिंह, प्रभाकर तिवारी, निन्हकू सिंह, दिलीप सिंह ,श्याम बिहारी चौबे, बसंत श्रीवास्तव सहित आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh