Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से धनराशि वसूली

अतरौलिया आज़मगढ़। नगर पंचायत में बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से धनराशि वसूली ।नगर पंचायत में उपखंड विद्युत अधिकारी बृजेश कुमार राय के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके क्रम में नगर क्षेत्र के बब्बर चौक से लेकर मुसाफिर चौक, बुधनीया रोड तक सभी दुकानदारों के मीटर व बायपास कनेक्शन जांचे गए । चेकिंग के दौरान 35 दुकानों के मीटर चेक किए गए जिसमें से 15 कनेक्शन जो घरेलू कनेक्शन था जिसे कमर्शियल कनेक्शन के रूप में प्रयोग किया जा रहा था उन्हें तत्काल कमर्सिअल कराने के लिए निर्देशित किया गया तथा बाईपास कनेक्शन चलाने वाले के ऊपर विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। विद्युत चेकिंग के दौरान पूरे नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा वही नगर के बड़े बकायेदारों से विद्युत विभाग द्वारा ₹1लाख 10 हज़ार की धनराशि भी वसूली की गई ।उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि कमर्शियल कनेक्शन धारकों को निर्देशित किया गया है कि यदि 1 महीने की भी बिजली बिल बकाया है तो उसे तत्काल जमा करें अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत बकाए पर कमर्शियल कनेक्शन धारकों को पहली और आखरी चेतावनी दी गई वही बाईपास कनेक्शन धारकों को विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र के जो भी बकायेदार हैं वह अपना विद्युत बिल भुगतान तत्काल कर दें अन्यथा विद्युत अधिनियम के अंतर्गत विद्युत विच्छेदन करते हुए कार्रवाई की जाएगी। आइए सुनाते हैं कि उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राय ने क्या कुछ कहा।इस मौके पर एस.डी .ओ.सुनिल कुमार राव, जे. ई.अवधेश पाल,जांच टीम रामनरेश, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश वर्मा, सुरेश मौर्य ,राजनाथ यादव, विजय यादव ,हरेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh