Politics News / राजनीतिक समाचार

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सेवा पखवाड़ा के तहत अयोजित "विविधता में एकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत " कार्यक्रम में जनता को किया संबोधित

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत तिवारीगंज, उत्तर्धौना में स्तिथ लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत अयोजित  "विविधता में एकता" कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगो को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न प्रदेश के लोगों से संवाद किया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" के तहत उपस्थित लोगों को अपनी जिंदगी में नशा न करने का संकल्प कराया व हर जाति, हर धर्म को जोड़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर समाजवार्टी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री ने सभी को भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कराया और माला पहनाकर स्वागत किया। सपा से भाजपा में आए लोगो ने बताया कि समाजवादी पार्टी के लोगो को भी भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है इसलिए सभी लोग प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए हैं।

कार्यक्रम के आयोजक उत्तरधौना ग्राम प्रधान संदीप सिंह "रिंकू" तथा उनके भाई प्रदीप सिंह "बबलू" द्वारा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को 51 किलो के फूलों की माला पहनाकर तथा चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक अमरेश रावत, पूर्व बीकेटी विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह व जिला महामंत्री भाजपा धर्मेद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय अभिषेक सिंह आशू, प्रधान अमित राज यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh