Education world / शिक्षा जगत

चौरा जैसी घटनाओं का अध्ययन इतिहास को एक नई दिशा प्रदान करने वाला :सुल्तानपुर

कादीपुर सुल्तानपुर ।चौरी चौरा जैसी घटनाओं का अध्ययन इतिहास को एक नई दिशा प्रदान करने वाला होगा । इस नए प्रकार के अध्ययन से राष्ट्रीय आंदोलन में स्थानीय स्तर पर होने वाले प्रतिरोधों को और बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और भारत का राष्ट्रीय आंदोलन किस प्रकार एक जन आंदोलन के रूप में उभरा ,इसे एक नई ऐतिहासिक दृष्टि प्राप्त होगी । यह बातें संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर के प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी ने चौरी चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ के अवसर पर कही। प्रातः काल 10:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में वंदे मातरम का गायन किया गया और इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ । संगोष्ठी में चौरी चौरा घटना का इतिहास डिस्प्ले किया गया। छात्रों ने काव्य पाठ और संभाषण प्रस्तुत किया । विविध प्रकार के राष्ट्रीय गीत के माध्यम से राष्ट्रीय आंदोलन के शहीदों को नमन किया गया। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लोगो का भित्ति चित्रकारी की गई। इस अवसर पर डॉ मदन मोहन सिंह डॉ संजीव रतन गुप्त डॉ संजय प्रकाश दुबे डॉ राजकुमार सिंह डॉ सतीश सिंह डॉ संजय कुमार सिंह डॉ अंजू मिश्रा डॉ सुरेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh