Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक का स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन-कोयलसा

अतरौलिया आज़मगढ़।बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के खंड शिक्षा क्षेत्र कोयलसा में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक का स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  उद्घाटन समारोह के अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्रवक्ता पुनीत मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे हमारे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कॉन्वेंट और इंग्लिश मीडियम के स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि हमें और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यों को और भी बेहतर प्रस्तुत करें। इस अवसर पर संगठन मंत्री नागेश दुबे, अजय सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय प्रताप यादव, राजेंद्र यादव, घनश्याम यादव ,प्रवीण मिश्रा, डॉ अभिनव कुमार सिंह, पुली पांडे, विनोद मौर्य, वीरेंद्र ,सुरेंद्र यादव, अंकित मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh