Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न,त्योहारों को लेकर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

अतरौलिया आज़मगढ़।आगामी त्यौहार नवरात्र, दुर्गा पूजा, बारावफात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु थाना परिसर में प्रशिक्षु पी.पी.एस. अधिकारी गौरव शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें दुर्गा पूजा, रामलीला कमेटी के साथ व्यापारमंडल के लोग उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत लोगों ने शिरकत करते हुए आगामी त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। गौरव शर्मा  ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित किए रहने में आम लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण रहता है। आपके सहयोग के बिना शान्ति ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने में काफी दिक्कतें आती है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे पर धार्मिक गीत ही बजेगें।  कोई भी नया कार्य नहीं किया जाएगा। ना ही कोई नई मूर्ति स्थापित की जाएगी। सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र रखना होगा। मूर्ति पूजन व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाया जाएगा। सिर्फ एक साउण्ड बजाने की अनुमति रहेगी।  नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  ने कहा कि परंपरा के अनुसार दशहरा व अन्य त्यौहार शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाएं। सड़क पर प्रतिमा स्थापित न करने, व किसी भी कार्यक्रम के पूर्व पुलिस को सूचित किए बगैर न किए जाने की अपील की। इस दौरान दुर्गा पूजा  के सभी पण्डालों पर खोया पाया केंद्र बनाने और वालन्टियर की सूची पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं से मांगी। थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी  ने कहां की शासन द्वारा प्रदत गाइडलाइन के अनुसार ही सभी लोगों को दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा व बारावफात का पर्व मनाने की छूट रहेगी। गाइडलाइन के इतर कहीं कुछ होगा तो उसके जिम्मेदार आयोजक समिति के लोग होंगे। थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने लोगों को शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ।और दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंडाल ऐसे जगह बनाए जहां से मार्ग बाधित ना हो। आगे बताया कि बारावफात * रबीउलअव्वल* पर निकलने वाले जुलूस पूर्व की तरह उसी मार्ग पर जाएगा। कोई नया रास्ता नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी लोगों से सहयोग की अपील की।इस अवसर पर उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक प्रभात पाठक, उपनिरीक्षक शैलेश यादव, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, उमेश चंद्र यादव, दीवान बिजेंद्र यादव, अशफाक अहमद सिद्दीकी,पूर्वचेयरमैन रामचंद्रजायसवाल, रियाज अहमद , कांस्टेबल अंकिता भट्ट, श्रील यादव, कुलदीप यादव, विनय यादव, अविनाश विश्वकर्मा, अर्पणा शर्मा, संजय सिंह, रामरतन, दिलीप, साकिर हुसैन, हिमांशु उर्फ टीटू विनायकर, रिंकू मोदनवाल, धीरज मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में  लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh