Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधुत की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार मे छाया कोहराम - अतरौलिया

अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र स्थित अतरौलिया थाना के दारुपुर गांव निवासी अच्छेलाल उम्र 70वर्ष पुत्र बरसाती आज दोपहर विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि अच्छेलाल आज दोपहर करीब 1:00 बजे अपने धान के खेते में जा रहे थे ऊपर से गुजरी हुई विद्युत हाईटेंशन तार से विद्युत खेत में प्रवाहित होने लगी अच्छेलाल जैसे ही खेत में घुसे विद्युत करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को हुई परिजनों ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अच्छेलाल को घर ले आए ।परिजन तुरंत अच्छेलाल को जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन जिला अस्पताल से शव को घर लेकर आए ।अच्छेलाल के पास 2 पुत्र हैं। दोनों की शादी हो चुकी है दोनों बेटे खेती बारी का काम करते हैं ।दो बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है
 दोनों अपने घरों पर रहती हैं।  वही हल्का लेखपाल द्वारा विद्युत करंट की चपेट लगने से मौत की रिपोर्ट बनाकर  उपजिलाधिकारी कार्यालय में दी गई। वहीं ग्राम प्रधान चंद्रदेव भारती और ग्रामीणों की मदद से पंचनामा बनाकर  पीएम के लिए भेजने की तैयारी की गई। बता दे कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। इस तरह की घटना इसके पहले भी हो चुकी है। यहां 11000 बोल्ट का हाईटेंशन तार काफी नीचे हवा में झूल रहा हैं
 जिसकी शिकायत विद्युत विभाग से कई बार की गई लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि ना तो तार को ऊपर किए ना ही तार को बदलें। जर्जर तार के भरोसे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर विभाग द्वारा विद्युत तार दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो हम ग्रामीण विद्युत उप केंद्र पर ताला जलने का काम करेंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है उसको आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।इस मौके पर गौराहरदो के महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, अनिल, सुनील, चंद्रदेव भारती ,सागर, राजेश सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh