Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बीमारी से सैनिक की मौत, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, डेंगू बुखार से थे पीड़ित

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी गांव निवासी सैनिक की सिकंदराबाद में बीमारी से मौत हो गई थी। तिरंगा से लिपटा सैनिक का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मालटारी निवासी अभय राय पुत्र शैलेश राय 2002 में सेना में भर्ती हुए। हैदराबाद के सिकंदराबाद में तैनाती थी। डेंगू बुखार से पीड़ित थे। इलाज के दौरान सोमवार को हैदराबाद में ही मौत हो गई। अभय राय चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है। मंगलवार को हैदराबाद से हवाई जहाज से सैनिक का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया। लखनऊ से सैनिक का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से मंगलवार रात दो बजे मालटारी लाया गया। सैनिक का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। साथ में उनके बैच के सैनिक शशि भूषण मिश्र मौजूद रहे। बुधवार को सैनिक सम्मान में जवानों ने सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सैनिक का अंतिम प्रस्थान करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा, सैनिक अभय राय की पत्नी विनीता राय, माता गायत्री देवी, पिता शैलेश राय, पुत्र अभी राय,पुत्री आशु राय समेत अन्य परिजनों ने अंतिम दर्शन कर नमन किया। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सैनिक के पार्थिव शरीर को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। इस दौरान अभय राय अमर रहे, भारत माता की जय गगनभेदी नारे लग रहे थे। फूल मालाओं से सजाकर सेना की गाड़ी में सैनिक अभय राय का पार्थिव शरीर दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पहुंचा। मुखाग्नि उनके पिता शैलेश राय ने दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh