Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-अतरौलिया

अतरौलिया आज़मगढ़।ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का  हुआ आयोजन।
बता दे कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अतरौलिया बीआरसी कार्यालय पर किया गया।  प्रतियोगिता में ब्लॉक के 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों  द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर यादव  ने बताया कि गणित विषय के एआरपी और विज्ञान विषय के एआरपी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय के 63 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस  प्रतियोगिता में 1 घंटे के समय में 50 प्रश्नों के उत्तर देने थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंपोजिट विद्यालय छतौरा के कक्षा 8 का छात्र अभिषेक भार्गव को प्रथम स्थान व
 उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसगांव का छात्र राजन द्वितीय स्थान पर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय  थिरईपट्टी  की छात्रा श्रेया पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। इन छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता के 10 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर शैक्षिक व मानसिक विकास होता है तथा उनका मनोबल बढ़ता है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से 4 छात्र छात्राओं का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में एआरपी देवेन्द्र कुमार वर्मा,सुधीर पांडेय,राजकुमार, विनोद पांडेय,उमाकांत श्रीवास्तव, विनोद मौर्य आदि गणित विज्ञान के अध्यापक मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh