Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सीएम योगी की सुरक्षा में चूक का मामला,लापरवाही पर आठ पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड;काला फीता दिखाने वाला सपा नेता हिरासत में

UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला फीता दिखाने वाले सपा नेता और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही सुरक्षा में लापरवाही पर आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूर्वांचल विवि हेलीपैड से सुबह 10.08 बजे मेडिकल कॉलेज जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आ गई। पुलिस कर्मियों के बीच से निकलकर समाजवादी छात्र सभा का नेता आशीष यादव पुत्र स्व. राम अकबाल यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर मुख्यमंत्री के वाहन के सामने अचानक पहुंच गया और काला फीता दिखाते हुए नारेबाजी करने लगा। इस घटना से अफरातफरी मच गई।

पुलिसकर्मियों ने काला फीता दिखने वाले आशीष और वीडियो बनाने वाले सर्वेश यादव उर्फ लल्ला पुत्र पंचम यादव निवासी सिकरार को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि दोनों मीडिया कर्मी बनकर वहां पहुंचे थे। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 उपनिरीक्षक और छह आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने देर शाम एसआई इंद्रजीत यादव, एसआई मनोज पाण्डेय, कांस्टेबिल राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम को निलम्बित कर दिया है। एक बार फिर बतादेकि 

जौनपुर में मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाया गया। इसे सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक मानते हुए दो दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। जबकि काला झंडा दिखाने के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर काफिले के साथ निकल रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच से एक युवक तेजी से बाहर की ओर निकला और काला झंडा दिखाया। इस पर कुछ दूरी पर खड़े सुरक्षाकर्मी दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया।
मीडिया कवरेज के नाम पर खड़ा था
पुलिस के अनुसार, आरोपी आशीष यादव उर्फ मुलायम निवासी ढेमा, थाना बदलापुर अपने साथी सर्वेश यादव निवासी ग्राम शेरवा के साथ पहुंचा था। वहां मीडिया कवरेज के नाम पर खड़ा था। जब सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी वह जेब से काली पन्नी निकालकर लहराने लगा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाइक और मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लापरवाही बरतने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के पास तैनात 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें दो उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव व मनोज पांडेय के अलावा सिपाही राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम शामिल हैं।
10 किलोमीटर परिधि में बंद कराई गई दुकानें
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से लेकर पचहटिया तक 10 किलोमीटर की परिधि में दुकानें बंद करा दी गई थीं। आसपास फटकने वालों वालों पर लाठियां भांजी गईं। उनके जाने के बाद दुकानें खुल गईं। मख्यमंत्री तय समय से तीन मिनट पहले उमानाथ सिंह स्वशासी राज्यकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक वहां रहे।  

मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन, ओपीडी, लैब, शिक्षण कक्ष को देखा। प्राचार्य डॉ. शिव कुमार व चिकित्सकों से मंत्रणा की। लगभग 20 मिनट पचहटिया में बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लाट का निरीक्षण करने चले गए। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण और तेजी से काम पूरा करने को कहा। 
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरते ही बिजली गुल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर  9:59 बजे पर उतरा। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।  हेलीकॉप्टर के उतरते ही सराय ख्वाजा (देवकली) विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 50 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति गुल हो गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh