Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आज़मगढ़ ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावित पर्यटन विकास के प्रस्ताव के अनुमोदन एवं संस्तुति के सम्बन्ध में लिया बैठक 

आजमगढ़ दिनांक 06 सितम्बर 2022 -- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावित पर्यटन विकास के प्रस्ताव के अनुमोदन एवं संस्तुति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर समीक्षा बैठक में ब्लाक मेंहनगर मधुवन गुरेहथा स्थित श्री राम जानकी मंदिर एवं सीता सरोवर के पर्यटन विकास, ग्रामसभा करनपुर में स्थित नागाबाबा मौजी रामजी स्थल, ग्रामसभा महिपालपुर में स्थित मौनी बाबा आश्रम, विकास खण्ड महराजगंज में स्थित बाबा रघुबरदास की समाधि स्थल का पर्यटन विकास, लालगंज में स्थित पतालपुरी महादेव स्थल, हनुमानगढ़ी मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर मसीरपुर, मॉ रूद्राणी धाम उबारपुर, लखमीपुर एवं सगड़ी कस्बा में स्थित श्रीकाली मंदिर एवं ब्लाक मार्टिनगंज में स्थित अकबाली शाह की कुटी स्थलों के प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्वप्रथम उक्त स्थलों की प्राचीनता का परीक्षण कराने के पश्चात ही आगणन गठन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में ग्राम हरिहरपुर ब्लाक पन्हनी में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर एवं शिव मंदिर के पर्यटन विकास की योजना के गठित आगणन पर अनुमोदन प्रदान करते हुए स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए।
इसी के साथ ही तहसील लालगंज में सांस्कृतिक गतिविधियां को बढ़ावा दिऐ जाने के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रम को कराये जाने हेतु जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से अनुमोदन प्रदान करते हुए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किये जाने के लिए जिलाधिकारी ने पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए।
जनपद आजमगढ़ के स्थापना दिवस पर भव्य रूप से सांस्कृति कार्यक्रम जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्वप्रथम जनपद आजमगढ़ के स्थापना दिवस की तिथि गजेटियर से मिलान करते हुए उक्त तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाय।
जिलाधिकारी ने डीआईओएस एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रमुख सरकारी अथवा गैरसरकारी प्रशिक्षण संस्थाओं में यूवा पर्यटन क्लब की स्थापना करायी जाय एवं यूवा पर्यटन क्लब की सूची को पर्यटन सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय।
इसी के साथ ही जनपद आजमगढ़ में निर्मित हरिऔध कला भवन के संचालन एवं रखरखाव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी साथ ही उक्त भवन के संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रारम्भिक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति निदेशालय को भेज कर इनिशियल बजट व्यवस्था सम्बन्धित कार्यवाही हेतु जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किये।
जनपद आजमगढ़ के प्रमुख/प्राचीन पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार व रूट मैपिंग हेतु वेबसाइट के निर्माण हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के पर्यटन साहित्य/ब्राशर्स आदि की ड्राफ्ट तैयार कर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से पर्यटन निदेशालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद आजमगढ़ के प्रमुख मार्गो की चहारदीवारी पर प्रमुख/प्राचीन पर्यटन स्थलो के छाया चित्रों की वाल पेटिंग से सम्बन्धित प्रस्ताव तैयार कराकर वित्तीय स्वीकृति हेतु पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया। 
जनपद आजमगढ़ ग्राम हरिहरपुर में प्रतिवर्ष कजरी महोत्सव कराये जाने हेतु शासन द्वारा रू0 25 लाख दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी वर्षा में कजरी महोत्सव को कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर जिला पर्यटन एवं सस्कृति परिषद के माध्यम से बजट स्वीकृति हेतु संस्कृति विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 
जनपद आजमगढ़ की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म से सम्बन्धित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि डाक्यूमेन्ट्री फिल्म की समयावधि अल्प रखी जाय एवं संशोधित करते हुए पुनः अवलोकित कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, जिला यूवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जिला यूवा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, प्रोग्राम मैनेजर सुजीत अस्थाना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------------जि0सू0का0 06 सितम्बर 2022-------------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh