Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नवचिन्तन फ़ाउंडेशन ने मझवारा में किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

मऊ नवचिन्तन फ़ाउंडेशन ने मझवारा में किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रतिमा मैटरनिटी एंड आई रिसर्च सेंटर की डाइरेक्टर एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा प्रतिमा सिंह  एवं ज़िला चिकित्सालय से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर समाज सेवा में जुड़े  ,एम सी आई उ प्र के सदस्य प्रसिद्ध नेत्र एवं फेको सर्जन डा एच एन  सिंह ने संत देवरहवा बाबा इन्टर कालेज मझवारा में २५० से ज्यादे रोगियों की नि:शुल्क जाँच कर चिकित्सकीय सलाह एवं दवाएँ प्रदान किए ।इस शिविर में ब्लड सुगर .हीमोग्लोबिन आदि पैथोलोजिकल जाँचों के साथ बी पी ,चश्मे की जाँच आदि  भी मरीज़ों की आवश्यकतानुसार किए गए ।इसके पूर्व एक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा एच एन सिंह ने विभिन्न नेत्र रोगों से बचाव के साथ स्टेरॉयड दवाओं के दुष्प्रभावों एवं उनके सही प्रयोग के बारे में जानकारी दी तो डा प्रतिमा सिंह ने गर्भावस्था में सावधानी ,खान-पान के साथ सुरक्षित प्रसव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।आनन्द प्रताप सिंह ने पर्यावरण के बारे में तो रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने पौधारोपण विशेष रूप से फलदार बृ़क्षों के बारे में प्रकाश डाला ।गोष्ठी में ग्रामप्रधान सत्येन्द्र ,वरिष्ठ पत्रकार आनन्द गुप्ता  एवं  विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजेश राय ने भी संबोधित किया तो संचालन मुरली मनोहर पांडेय ने किया ।शिविर   एवं  गोष्ठी में प्रवीण पाण्डेय,डा फ़िरोज़ ,रवि,सुमीत,अशोक,हिमांशु ,रिंकू,ख़ुशबू आदि का योगदान रहा ।
     पर्यावरण  एवं फलदार पेड़ों की महत्ता को प्रदर्शित करने के लिए डा एच एन सिंह एवं डा प्रतिमा सिंह ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ समवेत रूप से गवरजीत आम के दो पौधे विद्यालय परिसर में रोपित किए !


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh