Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आरएस कान्वेंट स्कूल महरूपुर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया ग़या शिक्षक दिवस 

अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के आरएस कान्वेंट स्कूल महरूपुर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके क्रम में विद्यालय के बच्चों व बच्चियों ने गुरुकुल परंपरा के अनुसार शिक्षकों के पैर धुलकर उन्हें तिलक लगाया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों व बच्चियों ने शिक्षकों को 1 दिन का अवकाश देते हुए स्वयं विद्यालय की कमान संभाली और विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया तथा विद्यालय का संचालन किया। इस दौरान बच्चों ने विद्यालय के प्रत्येक कमरों में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटा और अध्यापकों को खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय गोरहरपुर में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम ब्रिछ तथा अध्यापकों द्वारा केक काटकर तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया। इसी क्रम में जूनियर हाई स्कूल अतरौलिया के बच्चों ने विद्यालय में रंगोली बनाकर तथा ब्लैक बोर्ड पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं लिखकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया। इसी क्रम में क्षेत्र के अन्य सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh