Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस चलाया चेकिंग अभियान, छात्राओं को किया जागरूक, वाहन चालकों में मचा हड़कंप 

आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 सितंबर दिन सोमवार को कप्तानगंज थाना की पुलिस टीम काफी अलर्ट दिखी । कप्तानगंज थाना के उपनिरीक्षक क्राइम प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में देउरपुर मोड़ के पास जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट , गाड़ी के कागजात , आदि चेक किए गए जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया उसको सख्त हिदायत देते हुए वाहनों का चालान कर दिया गया । चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति मची रही और वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आए । वहीं शासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है जिससे पुलिस प्रशासन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है उसी कड़ी में कप्तानगंज थाना की पुलिस टीम ने शिक्षक दिवस के मौके पर तमाम स्कूल कॉलेज के आस पास , बाजारों , भीड़ भाड़ जगहो पर पहुंचकर छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर , आदि विषयों पर जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा साथ ही साथ सुरक्षा का एहसास दिलाया । इस अवसर पर प्रमोद कुमार , श्याम बहादुर , सपना कुमारी सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh