Latest News / ताज़ातरीन खबरें

46 अध्यापकों को मिला अमृत महोत्सव को पूर्ण करने का प्रशस्ति पत्र

अतरौलिया आज़मगढ़। दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर डायट आजमगढ़ पर जिला परिषद जिला प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान आजमगढ़ के द्वारा  आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अतरौलिया ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर पर कार्यरत शिक्षक को डायट प्राचार्य डॉ0 अमरनाथ राय द्वारा सर्वोत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार स्मृति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस स्क्रीनिंग प्रक्रिया में पूरे जिले से 46 अध्यापकों का चयन किया गया था। इसी क्रम में आजादी के75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के समय किए गए कार्यों हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए श्री मनोज कुमार मिश्र मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक)एवं श्री अतुल कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा   सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के 75 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रभारियों को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के लिए एवं 75 अध्यापकों को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार दिया गया इस सम्मान समारोह से शिक्षकों में हर्षोल्लास था।और कार्य करने की क्षमता के संवर्धन को संबल प्रदान हुआ कर किया गया बधाई देने वालों में श्रीमान  रविशंकर यादव (खण्ड शिक्षा अधिकारी अतरौलिया)  अजय कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अतरौलिया,विजय सिंह, सौरभ सिंह, विनोद सिंह, शेषनाथ वर्मा, श्री भगवान मणि त्रिपाठी जी,अजय सिंह, कृष्ण केशव मिश्र, संतकुमार यादव,दयाराम यादव, रामबृक्ष जी, हरेन्द्र यादव, राजनरायन पाण्डेय  आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh