Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पैंतालीस कलाकारों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दिया ऑडिशन

आजमगढ़ 04 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह के मार्ग निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज अन्तिम दिन सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारम्भ नेहरू हाल आजमगढ़ के सभागार मे निर्णायक मण्डल द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
जिला सूचना अधिकारी  अशोक कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 सितम्बर 2022 को नेहरू हाल आजमगढ़ के सभागार मे किया गया। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसों में कुल 45 कलाकारों द्वारा लोक गायन, लोक नाट्य, लोक नृत्य, रासलीला, रामलीला, लोक वादन का ऑडिशन दिया गया। 
निर्णायल मण्डल में  अभिषेक पंडित सचिव, सूत्रधार संस्थान आजमगढ़,  उमेश कन्नौजिया धोबिया लोकनृत्य कलाकार (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ से पंजीकृत),  शशि प्रकाश भारती प्रवक्ता संगीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर, राजकुमार शाह थिएटर एंड फ़िल्म आर्टिस्ट एवं योगेश मिश्रा गोल्ड मेडलिस्ट (संगीत) दूरदर्शन कलाकार हरिहर घराना, शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार एवं सूचना विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

----जि0सू0का0 आजमगढ़-04-09-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh