Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता गांव के उन सभी खिलाड़ियों के लिए लाभदायक है जो खेलकूद में अपना करियर बनाना चाहते हैं:अस्मिता सेन

जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सोमवार को विकासखंड सिरकोनी में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के उन सभी खिलाड़ियों के लिए लाभदायक है जो खेलकूद में अपना करियर बनाना चाहते हैं यह प्रतियोगिता उन लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है और बिना हार और जीत का फिक्र किए सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सूरज यादव पहलवान ने किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कुमार 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे चैंपियन यादव, 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अजीत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में परियावाॅ गांव की टीम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिरकोनी कुश्ती प्रतियोगिता में आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य खंड विकास अधिकारी अतिथि अस्मिता सेन ने विजेताओं को अपने हाथ से मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, युवा कल्याण अधिकारी सिकरारा रवि प्रकाश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग अधिकारी जय विक्रांत सिंह मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh