Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रबन्ध समिति के न होने के कारण श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज के विकास प्रभावित

लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज में प्रबन्ध समिति के न होने के कारण विद्यालय का विकास प्रभावित हो रहा है जिस पर उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है ।अभिभावक -अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज में वर्ष 1998 से ले कर अब तक बीच मे कुछ समय छोड़कर प्रबन्ध संचालक ही कार्यरत है।प्रबन्ध समिति के न होने के कारण विद्यालय का विकास प्रभावित हो रहा है ।संस्था के सदस्यों द्वारा बार -बार चुनाव कराने की मांग की जाती रही परन्तु सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उसे दरकिनार कर दिया जाता है ।सदस्यों की मांग पर प्रबन्ध संचालक द्वारा 2 जनवरी 22 को चुनाव की तिथि घोषित कर पूरी प्रक्रिया कर दी गयी थी ।सदस्य चुनाव में भाग लेने के लिए विद्यालय पर पहुँचे काफी इंतजार के बाद जब चुनाव अधिकारी नहीं आए तो सदस्यों ने  स्वयं सर्वसम्मति से चुनाव कर सम्बंधित अधिकारियों को सूचित कर नवनिर्वाचित प्रबंधसमिति को मान्यता प्रदान करने की मांग किया ।जिस पर सम्बंधित अधिकारी आज तक कोई निर्णय नहीं ले पाए ।समर बहादुर सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों पर विद्यालय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि शासन द्वारा  जहाँ पर भी प्रबंधसंचालक कार्यरत है वहा पर चुनाव कराने का बार -बार निर्देश दिया जा रहा है इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से विद्यायल की स्थिति दिनप्रतिदिन बिगड़ती जा रही है ।उन्होंने उच्चाधिकारियों से नवनिर्वाचित प्रबंधसमिति को अबिलम्ब मान्यता देने यदि कोई अड़चन हो तो चुनाव कराने की मांग किया है ताकि तहसील मुख्यालय पर स्थित विद्यालय को प्रबंधसमिति के माध्यम से सुदृढ़ किया जा सके ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh