Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बच्चों में कापी पेंसिल वितरित कर छात्र ने मनाया अपना जन्मदिन , जेब खर्च के पैसों को बचाकर क्रय किया वितरण सामग्री

अम्बारी/फूलपुर/आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के गुमकोठी गांव निवासी कक्षा नौ के छात्र सुमित ने सोमवार को बच्चो में कापी कलम और पेंसिल वितरित कर अपना 14 वां जन्मदिन मनाया। पिता द्वारा दिए गए जेबखर्च के पैसों को बचाकर छात्र द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे। स्कूली बच्चों के बीच जाकर जन्म दिन अलग ढंग से मनाए जाने  पर सुमित जन्मदिन मनाने वालों को एक सीख भी दी है । 
 सुमित के पिता डा0 अरविंद  क्षेत्र के वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक है। डॉ अरबिंद माहुल में सैकड़ों गरीबों का इलाज निःशुल्क  करने के साथ ही साथ समय समय पर गावों में घूमकर निशुल्क दवा का वितरण भी करते रहते है। 
 पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके इकलौते पुत्र सुमित अपने जन्म दिन पर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। पिछले वर्ष उन्होंने अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया था। इस वर्ष उन्होंने अपने जेब खर्च को बचाकर उससे कापी कलम और पेंसिल खरीदा और अपने पैतृक गाँव गोमकोठी के ही प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर बच्चो में कापी,पेंसिल वितरित किया। एक तरफ जहां विद्यालय में पढ़ने वाले  सैकड़ों बच्चे कापी पेंसिल और कलम पा कर खुश नजर आए वहीं दूसरी तरफ लोग इनकी प्रशंसा कर रहे। प्रधान दिनेश यादव , शुभम मौर्या , प्रशान्त ,आशुतोष पाण्डेय , अविनाश पाण्डेय , राकेश मिश्रा का कहना है कि  सुमित ने अपना जन्म दिन अलग तरह से मनाया है । सुमित  ने स्कूली बच्चों का  सम्मान करते हुए कापी और पेंसिल वितरित करते हुए जन्म दिन मनाया है । इस ढंग की सार्थक सोच सभी लोगों को रखना चाहिए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh